टूलिया में 60 वर्षीय बुजुर्ग की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

Oct 12, 2024 - 18:57
 35

बरेली फतेहगंज पश्चिमी के ग्राम टूलिया में 60 वर्षीय शांतिपाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवार ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी।

परिवार का आरोप: गला घोंटकर हत्या

मृतक के परिजनों ने किसी रंजिश या विवाद से इनकार किया है, लेकिन उनका मानना है कि शांतिपाल की हत्या गला घोंटकर की गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।

पुलिस जांच में जुटी

फतेहगंज पश्चिमी थाना की पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस हर पहलू से जांच पड़ताल कर रही है कि शांतिपाल की हत्या की गई है या स्वाभाविक रूप से मृत्यु हुई है।

मृतक के भाई का बयान

मृतक के भाई पप्पू ने बताया कि शुक्रवार रात शांतिपाल खेत से काम करके घर लौटे और रोजाना की तरह खाना खाकर सो गए। शनिवार सुबह जब वह उठे, तो पप्पू ने घर में झांक कर देखा। उन्होंने पाया कि शांतिपाल का शव चारपाई पर पड़ा था और उनके गले पर सूजन व चोट के निशान थे।