देवास: दूध डेयरी में लगी आग, जिंदा जल गए पति-पत्नी और दो बच्चे

Dec 21, 2024 - 08:39
 14
देवास: दूध डेयरी में लगी आग,  जिंदा जल गए पति-पत्नी और दो बच्चे

मध्य प्रदेश के देवास से आग का दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां एक मकान में आग लगने से एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई हैं. सभी लोग आराम से सो रहे थे, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि शुक्रवार रात उनके जीवन की आखिरी रात होगी. घर से उठते धुंए को देखते ही पड़ोसियों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. मामले की जानकारी होते ही पुलिस, दमकल विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंच गई.

बताया जा रहा है कि पहले आग मकान की पहली मंजिल पर मौजूद दूध की डेयरी में लगी थी, लेकिन देखते ही देखते इस आग ने विकराल रूप ले लिया था. मृतक परिवार के डेयरी की दूसरी मंजिल पर रह रहा था, जो आग की चपेट में आने से जिंदा जलकर खत्म हो गया.