हरदोई में फायरिंग का Video वायरल, बवाल की कहानी में पुलिस ने बताई सच्चाई
उत्तर प्रदेश के हरदोई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो पक्षों की तरफ से एक दूसरे पर गोलियां चलाई जा रही हैं. हमलावर हाथों में बंदूक और तमंचे लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए वीडियो में दिखाई दे रहे हैं. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया वीडियो में दिखाई दे रहे लोगों की पहचान कराई जा रही है. हालांकि इस बवाल को लेकर कहानी में ट्विस्ट है, जिसकी जांच की जा रही है. पुलिस ने इस वीडियो को पहली नजर में देखकर पुराना बताया.
दरअसल हरदोई जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र के करसा गांव में तालाब के कब्जेदारी के विवाद में दो पक्षों ने एक दूसरे पर असलहे से लैस होकर हमला कर दिया था, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में बंदूक और तमंचे से एक दूसरे पर फायरिंग की जा रही है. हालांकि इस घटना को पुलिस की ओर से पुरानी बताई जा रही है.
पहले गिरफ्तार हुए थे 3 आरोपी
मौजूदा थाना अध्यक्ष ने बताया कि इस पूरे मामले में पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, जिसमें पूर्व में मुलजिमों की गिरफ्तारी भी हुई थी. दो तमंचा फायर करने वालों को जेल भेजा गया था और आरोपियों से असलहे की रिकवरी की गई थी. इसके साथ ही तीन आरोपियों का शांति भंग के तहत चालान किया गया था, लेकिन उसी घटना का वीडियो अब वायरल करने के पीछे पुलिस किसी शरारती तत्व की साजिश होने की आशंका जता रही है. पुलिस के मुताबिक किसी ने इस वीडियो को वायरल करके शरारत की है. मामले की जांच की जा रही है और वीडियो संज्ञान में है.
वीडियो पर हरकत में आई पुलिस
हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक मार्तंड सिंह ने बताया कि बंदूक और तमंचे से फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हरपालपुर थाना अध्यक्ष ने वीडियो की जांच कर इसे पुराना बताया है, लेकिन मामले की गंभीरता को देखते हुए पूरे मामले की जांच और कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए गए हैं. हरपालपुर पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता की जांच जा रही है.