रामपुर से लखनऊ अपनी शादी के कार्ड बांटने जा रहे युवक की मित्र के साथ भीषण सड़क हादसे में मौत
विडियो हुआ वायरल ,27 नबम्वर को होनी थी मृतक हिमांशु की शादी
बरेली बिथरी चैनपुर के आलमपुर गजरौला के नेशनल हाईवे पर दर्दनाक हादसे में दो युवकों की जान चली गई। यह घटना आलमपुर गजरौला इलाके में बड़े बाइपास पर हुई, बीते दिन करीब साढ़े चार बजे तेज रफ्तार कार किसी अज्ञात वाहन से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार तरीके से लगी थी कि कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और दोनों शव कार में फंस गए, जिसके बाद हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हादसे में फंसे दोनों शवों को निकालने के लिए बुलडोजर की मदद से कार की छत को काटा गया। मृतकों की शिनाख्त कार में रखें शादी के कार्ड से पता चला कि रामपुर जिले के टांडा सैदनगर के रहने वाले जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र चौधरी का 30 वर्षीय बेटा हिमांशु अपनी शादी का कार्ड बांटने कार से लखनऊ की ओर जा रहा था।
और साथ में पड़ोस का रहने वाला उसका दोस्त शिवम जिसकी उम्र 25 वर्ष थी एक्सीडेंट की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया और घर में खुशियों का माहौल मातम में बदल गया सूचना पर पहुंची थी पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया गया है। रामपुर से बरेली पहुंचे परिजनों के द्वारा पंचनामा भर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और हादसे के बाद हाईवे पर लगे जाम को हटाने के लिए पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार को तुरंत हटवाया। और लगे लंबे जाम को तुरंत खुलबा दिया।